Android क्या है, इसका इतिहास और Features पूरी जानकारी
आप sabhi का एक बार फिर से welcome है हमारे इस Article में। Dosto हम में से बहुत अधिक लोग Smartphone का इस्तेमाल करते हैं और आप कहीं पर भी चले
जाइए आप तो हर जगह Android Users देखने को मिलेंगे ।
ऐसा esiliye है क्योंकि Android अपने उपभोक्ताओं के लिए सफाई की दाम पर अच्छा
और reliable smartphone service प्रदान करता है और Android OS वाला smartphone आज world भर में सबसे jyada बिकने वाला smartphone है।
क्या आपको पता
है कि Android क्या है और
इसका name सुनते ही aapka ध्यान सीधे अपने phone पर जाता होगा कि यही तो Android है लेकिन kya आपको यह पता है कि आखिर इसकी kya खासियत है, जो इसे बाकी दूसरे mobile plateform से अनोखा बनाती है । तो dosto आज के इस Article में हम Android क्या है? और इससे जुड़े सभी सवालों के बारे में पूरी jankari देने वाले है ।
Android kya hai
तो चलिए सबसे
पहले जानते है कि Android kya
hai? Android एक operating system है जोकि linux के ऊपर आधारित है जिसे Google द्वारा Develop किया गया है linux एक Open Source और Free Operating System है जिसमें बहुत सारी Modification यानी कि परिवर्तन करके Android को ready किया गया है
Linux OS का इस्तेमाल Server और desktop computer में होता है esiliye को खास कर के Tuch Screen mobile devices जैसे smartphone और tablets के लिए बनाया गया है ताकि जो Functions और Application एक computer में इस्तेमाल करते हैं उसे आसानी से अपने mobile पर भी उपयोग कर सकते हैं ।
Android का इतिहास
Andriod की शुरुआत साल 2003 में Andriod IMC की निर्माता Andy Rubin ने की थी जिसे सन 2005 में Google ने इस company को buy kar लिया था और उसके बाद Andy Rubin को ही Andriod OS Development का head बना दिया गया था।
google को Android बहुत ही नयी और दिलचस्प Concept लगी इसकी मदद से वह Powerful OS और फ्री OS बना सकते हैं Andriod Google द्वारा lounch किया गया और साथ ही Andriod OS की घोषणा भी की गई थी साल 2008 में Hdc team को lounch किया गया था जो Andriod OS पर चलने वाला पहला phone था ।
उसके बाद dosto Android काफी सारे version lounch किए
गए जिससे Android
को युवा
उपभोक्ताओं द्वारा अच्छा Response मिला , Android के papular होने के बाद सन् 2013 में Andy Rubin google को अपने किसी project के लिए छोड़ दिया था इनके जाने के बाद Sundar Pichai को Andriod का Head नियुक्त किया गया sundar pichai के नेतृत्व में आज Android सफलता के height पर आगे बढ़ता चला जा रहा है और Dosto App जानते हैं.
Android के Features के बारे में
Andriod एक बहुत ही अच्छा साबित हुआ है Andriod की Features इसे दूसरे से बेहतर बनाते हैं और उनकी
जानकारी भी आपको जाननी चाहिए
Prabhat Kushwaha , 08 Jan 2021 20:23:58
Thanks you Bro for Write this article. We got very good knowledge by this article..